नशे को छोड़ खुशहाली, का रास्ता चुने

अलवर। वी फॉर यू संस्थान की तरफ से निरंतर रूप से चलाए जा रहे "हर घर नशा मुक्त" अभियान के तहत (नशे को छोड़ खुशहाली का रास्ता चुने पर) आज नवाबपुरा नियर अशोका टाकीज अलवर में कार्यक्रम किया गया l
कार्यक्रम में बताया गया की वर्तमान में युवा पीढ़ी के द्वारा मादक पदार्थो के उपयोग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। समाज में मादक पदार्थो एवं धूम्रपान का प्रचलन तो है ही अब चरस, स्मैक, कोकीन, ब्राउन शुगर आदि जैसे अत्याधिक घातक मादक पदार्थों के उपयोग का प्रचलन भी बढ़ रहा है। इससे व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक हानि के साथ-साथ सामाजिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में किशोर एवं युवा पीढ़ी नशापान के व्यसन की ओर बढ़ रही है, यह चिंताजनक है। नशा हमारे जीवन के लिए हर प्रकार से नुकसानदेह है। उपस्थित बच्चों एवं युवा पीढ़ी को समझाया गया कि देश को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे जनजागृति अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएं एवं अपने घर-परिवार में नशा करने वाले परिजनों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराएं और इसे त्यागने के लिए प्रेरित करें l
कार्यक्रम में बताया कि नशा परिवारों को और पीढ़ियों को खत्म कर देता है इसलिए नशा छोड़ खुशहाली का रास्ता अपनाएं । नशे पर होने वाले खर्चे को बचाकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा खानपान दे यदि परिवार में एक व्यक्ति भी नशा करता है तो वह व्यक्ति उस खर्चे को बचाकर अपने परिवार पर लगाए तो संपूर्ण परिवार की अच्छी देख भाल कर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग अधीक्षक से सेवानिवृत्त रमेश चंद कोली , केंद्रीय विद्यालय सेवानिवृत्ति दरियाब सिंह ,महेंद्र सिंह चौधरी, रमेश चंद हाड़ा ,वी फॉर यू संस्था के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष चेतन सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित सैनी, दीपक तंवर आदि मौजूद रहे।