व्यापार मण्डल द्वारा पिलाया गया ठण्डा केरी जूस
लक्ष्मणगढ़,22 जून, (निस)।लाल कुआँ दुर्गा पूजा व्यापार मण्डल द्वारा गर्मी एवं धूप के प्रकोप को देखते हुए केरी का ठंडा जूस आम राहगीरों को पिलाया गया।आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाल कुआँ दुर्गा पूजा व्यापार मण्डल के भगवती प्रसाद चिराणिया, राकेश शर्मा बऊ,प्रदीप चोटिया, सुभाषचन्द्र जोशी,राजकुमार जोशी,आनंद सैनी,प्रणव शर्मा,मुकेश ढण्ड,विकास सैनी,प्रमोद टेलर,मदनलाल सैनी,उमेश शर्मा,सुनील सोनी,रतन लालासी,रघुनाथ पटवारी,पवन जांगिड जी.एस.ऐकेडमी,संदीप सोनी, विकास कुमावत,जयशंकर पुजारी द्वारा सेवा कार्य किया गया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।