चौहटन विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कई गावों का किया दौरा

Mar 9, 2023 - 16:52
 0
चौहटन विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कई गावों का किया दौरा

चौहटन/चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया साथ ही विधायक ने आमजन की जन समस्या को भी सुना। विधायक ने कापराऊ पुनमाणी मेघवालों के यहां पर वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया। सरूपे का तला निवासी मोहम्मद हसन समेजा के घर वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया। अमी मोहम्मद शाह की बस्ती के निवासी अमीनाणी सहता परिवार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। सोडियार निवासी लुम्भाराम बेनीवाल और खारा निवासी हरीश पोटलिया के नवीन व्यापारिक प्रतिष्ठान गजानंद स्टोन आर्ट के शुभारंभ अवसर पर शिरकत की शुभकामनाएं दी। और उदाराम नेतराड़ सामाजिक कार्यकर्ता के निधन होने पर उनके निवास पर शौक़ व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।