चुनावी साजिश के तहत हुआ मुकदमा: रूलाणिया

जिले के आंदोलन को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, वक्ताओं ने कहा आंदोलन नहीं होने देंगे कमजोर
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ जिले की मांग को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पुराने बस स्टेंड पर 504दिनांे से चल रहे धरने पर जनहित संघर्ष मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। जिसमें जिले की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को और तेज करने के लिए जनहित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी अध्यक्ष एडवोकेट राम कुमार मेघवाल, कॉमरेड रामनारायण रूलानिया, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, पार्षद सिराज खान कायमखानी, गुरुदेव गोदारा, जगदेव बेड़ा, जगदीश सोनी, पवन पारीक, एडवोकेट गंगाधर मूंड, तेजपाल गोदारा आदि ने विचार प्रकट किए। वक्ताओं ने कहा कि जिले को लेकर हुए आंदोलन व चक्का जाम को लेकर एडवोकेट राजेंद्र सोनी द्वारा बंद को लेकर प्रशासन के पास आपत्ति दर्ज करवाई गई थी और जिले की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले जिला क्षेत्र के नागरिकों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी गई थी। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कल जनहित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व 150 - 200 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। वक्ताओं ने कहा राजेंद्र सोनी एक मोहरा मात्र है, क्योंकि आंदोलन के ढाई महीने बाद हाईवे जाम करने का मुकदमा दर्ज करना, राजनीतिक षडयंत्र की ओर ईशारा करता है, जिसका समय आने पर खुलासा किया जायेगा। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने कहा कि आंदोलनकारियों व सुजला क्षेत्र की जनता की जिले की मांग की भावनाओ को कुचलने की कुचेष्टा की, तो सुजला क्षेत्र की जनता आने वाले समय में लोकतांत्रिक ढंग से इसका जवाब जरूर देगी। क्योंकि चुनाव नजदीक आने के कारण जिले के आंदोलन को राजनीतिक पार्टियां मुकदमे का डर दिखाकर आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं, जो इस क्षेत्र की जनता नहीं होने देगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री से हम मांग करते हैं कि सुजला क्षेत्र की लाखों लोगों की भावनाओं को समझते हुए आप जल्द ही सुजानगढ़ के खोए हुए गौरव को लौटाकर जिले की घोषणा करें। बैठक में पीथाराम ज्याणी, सहीराम बिजारणिया, सोनू चौहान, मुकेश भार्गव, सबीर नाई, महबूब बडगुजर, ललित स्वामी, पवन भोजक, पवन शर्मा, लियाकत खान, दीपक टेलर, किशनलाल छरंग, जितेंद्र, गजानंद प्रजापत, महावीर मूंड, मनोज नाई सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।