जन आक्रोश सभा में में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आह्वान किया।

Jan 4, 2023 - 16:43
 0
जन आक्रोश सभा में में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आह्वान किया।

बीदासर। कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 8 जनवरी को सुजानगढ़ में आयोजित विशाल जन आक्रोश सभा को लेकर यात्रा के संयोजक महावीर सिंह पार्वतीसर की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान जन आक्रोश सभा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आह्वान किया। वही बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीरा बा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस मौके पर मंडल महामंत्री राजेश सोनी, सुभाष तेजस्वी, पार्षद सांवरमल नाई, ओमप्रकाश नाई, शीशपाल सिंह, नंदलाल दर्जी, एससी मोर्चा अध्यक्ष मगराज तेजस्वी, जगदीश प्रसाद स्वामी, जिला कार्यकारिणी सदस्य भंवरसिंह राठौड़, विमल टेलर, महावीर सिंह गुलाम रसूल बलखी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।