अपनी मांगों को लेकर बीआरकेजीबी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्षन

Jun 19, 2023 - 14:56
 0
अपनी मांगों को लेकर बीआरकेजीबी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्षन


चूरूः बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में पिछले तीन साल से सभी संवर्ग में भर्ती नहीं करने के विरोध में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय के आगे धरना प्रदर्षन किया। पदाधिकारियों ने बताया कि 19 व 20 जून को दो दिवसीय हड़ताल रखी जायेगी। बीआर केजीबी व बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजमेंट की तानाशाही व कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध प्रदर्षन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक को बीओबी सीएमडी, ईडी, केन्द्रीय वित्त विभाग को नई भर्ती शुरू करने को लेकर ज्ञापन दिया गया। हड़ताल के चलते जिले की 89 व बैंक की 880 शाखाओं में दो दिन कामकाज पूर्णतः बंद रहेगा। इस अवसर पर सुनील कस्वां, श्रीकान्त गिरी, योगेश मोगा, फुलाराम मीणा, बनवारी लाल गुरड़ा, सुरेंद्र सैनी, सुखजिंदर सिंह, सत्यनारायण सैनी, सकील खान व सुधीर दनेवा सहित जिले भर के बैंक के सेवारत्त व सेवानिवृत्त कर्मचारी-अधिकारी मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।