ब्राह्मण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन, बांटे पीले चावल

सुजानगढ़ (नि.सं.)। जयपुर में 19 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर सुजानगढ़ के परशुराम भवन में ब्राह्मण समाज द्वारा महापंचायत के पोस्टर का विमोचन किया गया। विनय माटोलिया ने बताया कि महापंचायत में भाग लेने के लिए विप्र बंधुओं को पीले चावल बाँटे गये और महापंचायत के पोस्टर का विमोचन करके वाहनों पर स्टिकर लगाये गये। सभी समाज बंधुओं को कार्यक्रम में जयपुर जाने की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और सभी से अधिक से अधिक संख्या में चलने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में खाण्डल समाज के अध्यक्ष रामरतन बोचीवाल, गौड समाज के अध्यक्ष प. बृजमोहन सुरोलिया, बागड़ा के समाज के मंत्री राजकुमार बागड़ा और मनोज पीपलवा, हरिप्रसाद चोटिया, मनोज दाधीच, शिवकुमार जोशी, कमल दाधीच, मनीष दाधीच, विनय माटोलिया, नवरत्न पारीक, अशोक शर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, आशीष चोटिया, भवानी पारीक, कमल सुरोलिया, दीनदयाल महर्षि, मनोज शर्मा, श्यामसुंदर पारीक, सुमन्त शर्मा, महावीर गिलान, पवन झिकनाडिया आदि अनेक समाज के बंधु इस मौके पर उपस्थित रहे।