अनुसूचित जाति के युवकों के जान से मारने के मामले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन राज्यपाल के नाम कलक्टर को दिया ज्ञापन
चूरू। कुचामन में अनुसूचित जाति वर्ग के दो युवकों को गाड़ी से कुचलकर जान से मारने तथा एक निर्दोष को गंभीर घायल करने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया के नेतृत्व में राज्यपाल को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 4 साल 9 महीने के कांग्रेस सरकार के शासन काल के दौरान दलितों पर अपराध तीन गुना बढे हैं। दलितों के साथ अत्याचार, नाबालिग व महिला दुष्कर्म मे राजस्थान राज्य देश मे प्रथम स्थान पर हो गया है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान की इन घटनाओं से अनुसूचित जाति व जनजाति समाज असहज महसूस कर रहा है।ऐसी परिस्थितियों मे राजस्थान सरकार को शासन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश में आज कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जब शासन में आजायेगी तो प्रदेश में सुशासन की स्थापना हो जायेगी।
एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने कहा कि लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ने से आज दलित समाज में आक्रोश है आने वाले चुनाव में यह समाज कांग्रेस से बदला लेकर इस राज्य सरकार को हटायेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आज दलितो के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष साहरण, प्रदेश मंत्री लुगरिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत मेघवाल, जिला महामंत्री नरेन्द्र कंवल, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, मंडल अध्यक्ष अमित कंवल, संदीप लुगरिया, भंवरलाल चौहान, प्रमोद नायक, महामंत्री सुभाष मायल,कन्हैयालाल लुगरिया, लादुराम मेघवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल बालाण,अलपसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अख्तर खान,भाजपा नेता भंवर गुर्जर,पवन चांवरिया, ताराचंद नायक, सुभाष नायक, संदीप चांवरिया, अजय चांवरिया, बाबूलाल तालणिया, उम्मेद सोमासी,हरिराम चोपड़ा, करण चांवरिया, प्रमेश्वर हठवाल, त्रिलोक रैगर, कैलाश बाल्मिकी, घनश्याम मायल, रजत पंवार, किशोर चांवरिया,बाबू टेलर, प्रकाश नायक,चेनाराम सांसी, मातुराम नायक, राजु,संतलाल धाणक, खुमाराम झारिया, लेखुराम मेघवाल,प्रकाश सांसी,सुगनाराम सांसी,संजू सांसी,विशाल रतननगर हवा सिंह इन्दोरा, मनीराम मेघवाल, अनिश लुगरिया, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।