राठौड़ व पुनियां को सर्वोच्च पद मिलने पर भाजपा ने जताई खुशी, गांधी चौक पर की आतिशबाजी

सरदारशहर। राजेन्द्र राठौड़ को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनने पर रविवार को गांधी चौक पर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मधुसुदन राजपुरोहित व नगरपालिका उपनेता प्रतिपक्ष मदन ओझा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर ओर पटाखे चलाकर खुशी मनाई। मदन ओझा ने कहा कि चुरू जिले के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक दिन है। जिले के दो बड़े नेताओं को प्रदेश की राजनीति में सर्वोच्च पद मिला है। इससे आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, जिला मंत्री सुरेश वर्मा, गिरधारीलाल पारीक, प्रकाश भाकर, कानसिंह राजपूत, मोहरसिंह पोटलिया, हिरालाल बेनीवाल, नारायण चंद माली, बाबूलाल प्रजापत, चिरंजीलाल पारीक, विकाश गोदारा, राकेश टाक, युवराज पींचा, रामावतार जांगिड़, दिनेश सोनगरा, प्रदीप राठौड़ सहित सेंकडो कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।