बगड़ पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

Oct 14, 2024 - 21:59
 0


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं /बगड़/झुंझुनू जिले के बगड़ थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस शातिर बदमाश के पास अलग-अलग बैकों के 42 एटीएम कार्ड मिले है। एटीएम में भोले-भाले लोगो के पिछे खडे रहकर एटीएम बदलकर उसी कलर का एटीएम देकर दूसरी जगह जाकर रुपये निकाल कर वारदात अंजाम देता है। परिवादी अमीचन्द पुत्र पीतराम गोयन निवासी इस्लामपुर ने थाना बगड में रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया कि 8 अक्टूबर को मेरा बेटा नरेन्द्र गोयन एटीएम में पिन जनरेट करवाने एसबीआई एटीएम बगड में गया था जहां पर एक अज्ञात व्यपक्ति ने एटीम बदलकर चार बार में 37000/- रुपये निकलवा लिया। इस रिपोर्ट परमामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की गई व मुल्जिम की तलाश की गई सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर मुखबीर से पता चला कि उक्त हुलिया का एक व्य्क्ति जायल नागौर में भी एटीएम बदलकर ऐसी घटना की है जिस पर गठित टीम की ओर से अमृत कुमार पुत्र राजकुमार जाति सांसी निवासी गणेश कॉलोनी समदा मंदिर के पास हांसी पुलिस थाना हांसी सीटी जिला हिसार हरियाणा को पूछताछ के लिए लाए। जिसने पूछताछ में बताया कि 8 अक्टूबर को बगड में एटीएम बदलकर पैसे निकालने की घटना कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम के कब्जे से 42 एटीएम विभिन्ना बैंको के व स्वाइप /पोस मशीन बरामद की गई। अन्य साथियो के बारे में गहनता से पुछताछ की जा रही है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।