फतेहपुरिया अस्पताल में लपकों के प्रकोप का आरोप....

Jul 7, 2023 - 16:01
 0
फतेहपुरिया अस्पताल में लपकों के प्रकोप का आरोप....


अतिरिक्त मुख्य सचिव से कर दी शिकायत, हॉस्पीटल के विवाद के बाद आम जनता अब होने लगी है जागरूक
सुजानगढ़ (नि.सं.)। जीर्णोद्धार और लोकार्पण के बाद से ही विवादों में चल रहे राजकीय फतेहपुरिया मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र को लेकर पहले से शिकायतों की जांच पूरी नहीं होती, उससे पहले ही नई सामने आ जाती है। शिकायतों की मीडिया में खबरें आने के साथ ही आम जनता भी जागरूक होने लगी है और नियम विरूद्ध कार्य देखने पर अब लोग जन समस्या से अधिकारियों को अवगत करवाने लगे हैं। विवादों के बाद यहां से महिला गार्ड को हटा दिया गया था, क्योंकि उसने कथित तौर पर रिश्वत के सम्बंध में विडियो बना लिया था। गार्ड के हटने के बाद अब लपकों को लेकर शिकायत सामने आई है। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।