अवैध रूप से 10 लाख मांगने का आरोप 

May 10, 2023 - 15:59
 0


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय कांेतवाली पुलिस थाने में सेवानिवृत एएसपी रामपाल स्वामी के पुत्र अरूण ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया है कि हम पिता पुत्र अरूण गैस एजेंसी चलाते हैं। जहां पर अमित जाखड़, नया बास सुजानगढ़ व कपिल प्रजापत निवासी पड़िहारा 23 अगस्त 17 से कम्यूटर स्टाफ का काम किया। जिसके तहत उज्जवला कनेक्शन आदि देने के लिए अमित ने रामदेव जाखड़ नामक नया कर्मचारी भी रखा। ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 3 से 4 हजार कनेक्शन दिये गये। परिवादी अरूण का आरोप है कि इन कनेक्शनों में हैर फैर की गई और सही करने के लिए आरोपियों ने पैसे मांगे। उसके बाद 29 अप्रेल को रामदेव जाखड़ व दो अन्य लोग हमारे गैस एजेंसी पर आये और धमकाते हुए कहा कि 10 लाख रूपये दो, तो तुम्हारे सारे डोक्यूमेंट सही कर देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।