सादुलपुर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में एक साल से फरार स्थाई वारंटी बांबी उर्फ बबी व राजू गिरफ्तार 

May 31, 2023 - 15:41
 0
सादुलपुर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में एक साल से फरार स्थाई वारंटी बांबी उर्फ बबी व राजू गिरफ्तार 


सादुलपुर,। सिद्धमुख थाना पुलिस द्वारा एक साल से फरार चल रहे दो स्थाई वांरटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण अनुसार पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर, रैंज बीकानेर के द्वारा 10 वर्षो से अधिक अवधी के पैण्डिल प्रकरणों एवं स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी व भगौड़ों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक चूरू राजेश मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ अशोक बुटोलिया, वृताधिकारी वृत राजगढ ओमप्रकाश गोदारा के निकटतम सुपरविजन व सिद्धमुख थानाधिकारी सुभाष चन्द्र उपनिरीक्षक के नेतृत्व में सिद्धमुख थाना पुलिस द्वारा गठीत पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट में 01 साल से फरार चल रहे स्थाई वांरटी बांबी उर्फ बबी पुत्र चरणजीत सिंह जाति मजबी सिख उम्र 30 साल निवासी रामपुरा मोहल्ला जगराओ पीएस जगराओ जिला लुधियाना पंजाब व राजू पुत्र कन्हैयालाल रामदासिया उम्र 34 साल निवासी वार्ड 09 खेताराम बाग जगराओं पीएस जगराओ जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वांरटी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना सिद्धमुख के रामकुमार हैड कास्टेबल, सुनिल कुमार कानि., रविन्द्र कुमार कानि. व बजरंगलाल  कास्टेबल ने कार्यवाही को अंजाम दिया। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।