शहीदों के नाम पर राजकीय विद्यालय एवं राजकीय भवन के नाम रखने के संबंध में बैठक आयोजित

Jan 18, 2023 - 14:37
 0
शहीदों के नाम पर राजकीय विद्यालय एवं राजकीय भवन के नाम रखने के संबंध में बैठक आयोजित

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय नवीन यादव की अध्यक्षता में शहीदों के नाम पर राजकीय विद्यालय एवं राजकीय भवन के नाम रखने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बहरोड के द्वारा प्रस्तुत नामकरण से संबंधित कुल 34 प्रकरणों के दस्तावेजों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों से आक्षेपों की पूर्तियां कराकर सभी नामकरण के प्रकरणों को अनुशंषा एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक व माध्यमिक को भिजवाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बहरोड कमांडर शिव कुमार वर्मा, डीईओ प्रारम्भिक नेकीराम उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।