छात्र संघ का गठन राजनीति का है पहला पायदान - मंत्री जूली

Jan 21, 2023 - 15:59
 0
छात्र संघ का गठन राजनीति का है पहला पायदान - मंत्री जूली

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रत्येक विधार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु अध्ययनशील होना आवश्यक है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जूली राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के शपथ ग्रहण समारोह एवं छात्र संघ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य महाविद्यालय में छात्र संघ का गठन राजनीति में पहली सीढी है। छात्र संघ के पदाधिकारियों को व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर छात्रों के हित के लिए कार्य करना ही सबसे बड़ी सीख है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ पदाधिकारियों को अपने सीमित एक वर्ष में छात्र हितों के लिए निर्णयों को इस प्रकार अमलीजामा पहनाऐं की यह नजीर बनें इसलिए संघ के पदाधिकारी आपसी सांमजस्य के साथ पूर्ण निष्ठा के साथ इस दायित्व का निर्वहन करें ।

कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए

उन्होंने छात्र संघ अध्यक्ष कजई हुसैन व उनकी कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामना प्रदान की तथा उन्होंने छात्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, तिजारा विधायक संदीप यादव, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, उमरैण प्रधान दौलतराम, जाकिर खान, गीता जूली, दीनबन्धु शर्मा, राकेश चौधरी, राकेश बैरवा, रिपु दमन गुप्ता, छात्र संघ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, महासचिव विशेष जैन, संयुक्त सचिव कीर्ति पाल सहित गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।