आशाओं को किया 29.55 लाख का भुगतान
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले में कार्यरत आशाओं को सोमवार को उनके कार्य का भुगतान अशासॉफ्ट के माध्यम से किया गया।
जिले की 671 आशाओं को 29 लाख 55 हज़ार रुपये का भुगतान मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने बटन दबा कर किया। उन्होंने बताया कि जिले के खंड ब्लॉक के कुरेडी सब सेंटर की आशा सहयोगिनी अनिता चौधरी को सर्वाधिक 18430 व रवांजना डूंगर की मनभर देवी को 11225 रुपये का भुगतान किया गया। साथ ही कुल 18 आशाएं जीरो परफोर्मिंग रहीं। आशाओ को 28 जुलाई से 25 अगस्त तक कि अवधि का भुगतान किया गया है।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।