उदयपुरवाटी को जिला बनाने को लेकर सड़को पर आए लोग, व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद, मुख्यमंत्री के नाम एसड़ीएम को सौंपा ज्ञापन, उपखण्ड कार्यालय गेट पर ज्ञापन नही लेने पर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की

Apr 4, 2023 - 11:36
Apr 4, 2023 - 11:47
 0
उदयपुरवाटी को जिला बनाने को लेकर सड़को पर आए लोग, व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद, मुख्यमंत्री के नाम एसड़ीएम को सौंपा ज्ञापन, उपखण्ड कार्यालय गेट पर ज्ञापन नही लेने पर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की
उदयपुरवाटी को जिला बनाने को लेकर सड़को पर आए लोग, व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद, मुख्यमंत्री के नाम एसड़ीएम को सौंपा ज्ञापन, उपखण्ड कार्यालय गेट पर ज्ञापन नही लेने पर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की

झुन्झुनु | उदयपुरवाटी कस्बे सहित निकटतम पंचायत के लोगो ने उदयपुरवाटी को जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को बाजार बंद करने का आह्वान पर क़स्बे के चुंगी न 3 पर सर्व समाज के लोग इक्कठे हुए और उदयपुरवाटी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या  में क्षेत्र के लोगो ने आक्रोश रैली निकाल उदयपुरवाटी को जिला बनाने का समर्थन कर उपखण्ड़ अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। नव प्रस्तावित 19 जिलों के बाद प्रदेश भर में कही जिले में क्षेत्र को जोड़ने,नही जोड़ने व नया जिला बनाने की मांग को लेकर सड़को पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी के अनुसार गत दिनों गुढ़ागौड़जी में झुंझुनु जिले में रहने को लेंकर गुढ़ागौड़जी के लोगो ने भव्य विरोध प्रदर्शन जताया था उसके बाद उदयपुरवाटी के लोगो के लोगो को ये चिंता सताने लगी कि इंद्रपुरा तक के लोग गुढ़ागौड़जी में रहने को लेकर प्रदर्शन कर रहे है और छापोली तक के लोग गुड़ा तहसील में जाने की बात लोगो तक पहुँची तो क़स्बे के लोगो को चिंता सताने लगी की अब तो उदयपुरवाटी उपखण्ड स्तर के पास पर्याप्त पंचायत व गिरदावरी बेल्ट नही रहने पर उपखण्ड़ स्तर बचेगा या नही जिसके बाद करीब 20 दिन से उदयपुरवाटी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाने को लेकर सोमवार को मीटिंग कर आज मंगलवार को कस्बा बंद का आहवान कर भारी संख्या में  चुंगी न 3 से तहसील कार्यालय तक उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम उदयपुरवाटी को जिला बनाने का ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सैकड़ो लोग मौजूद रहे और कई जनप्रतिधि मोजुद रहे। एड.श्रवण सैनी व पार्षद अजय तसिड ने एसडीएम को ज्ञापन कार्यालय के गेट पर नही लेने पर एसडीएम के खिलाफ नाराजगी जताई।
उपखण्ड अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की..
चुंगी न 3 से उपखण्ड कार्यालय में पहुँचे लोगो ने एसडीएम को ज्ञापन देने के लिये कार्यालय के मुख्य गेट पर बुलाने की मांग की जिससे बाहर खड़े लोग अंदर ऑफिस के पास शोर शराबा न करे परन्तु उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि ऑफ़िस कार्यालय के गेट पर ही ज्ञापन लेंगे जिसके बाद बाहर खड़े लोगो ने नाराजगी जताते हुए उपखण्ड़ अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया करीब 1 घण्टे तक उपखण्ड अधिकारी के लोगो के बीच नही पहुँचने पर संघर्ष समिति के चेयरमैन रामनिवास सैनी व पार्षद घनश्याम स्वामी ने एसडीएम ऑफिस गेट पर जाकर दिया ज्ञापन।

उदयपुरवाटी को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र से हजारों लोगों ने समर्थन किया उन सभी का आभार जताया और अब आगे की रणनीति बनाने को लेकर कल बुधवार को क्षेत्रवासियो की बैठक ली जायेगी।ओर यह तो शुरुआत है ओर आगे और बड़े आंदोलन करने पड़ सकते है जिसको लेकर हम सभी को संयम बरतना पड़ेगा और सर्वसमाज ने जो आज एकजुटता दिखाई आगे भी ऐसे ही साथ होकर जिले की मांग उठाई ---------   पार्षद-घनश्याम स्वामी
आक्रोश रैली में पहुँचने वाले सभी क्षेत्रवासियो का धन्यवाद हम सभी को एकजुट रहकर जिले की मांग को उठाना है और गुरुवार को समस्त पार्षदो की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से उदयपुरवाटी को जिला बनाने की मांग का प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को भेजेंगे।----- नगरपालिका अध्यक्ष-रामनिवास सैनी

आज की रैली सफल रैली हुई और सर्वसमाज की एक ही मांग उदयपुरवाटी को जिला बनाना है किसी के बहकावे में न आकर सर्वसमाज को साथ रहकर जिला बनाने की मांग जोरशोर से उठानी है।    ---- युवा नेता-नितेश सैनी

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।