निर्विरोध 10 डेलीगेट मेंबर्स का स्वागत

सुजानगढ़ (नि.सं.)। निर्विरोध रूप से भूमि विकास बैंक के डेलीगेट मेंबर्स का निर्वाचन होने पर 10 कांग्रेस समर्थित मेंबर्स का स्वागत विधायक मनोज मेघवाल, कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा, सभापति प्रतिनिधि मोहम्मद ईदरीश गौरी, कांग्रेस नेता विद्याधर बेनीवाल सहित अनेक कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वार्ड न. 3 से निर्विरोध निर्वाचित नेमीचंद डूकिया, वार्ड न. 4 से राजूूराम गोदारा, वार्ड न. 6 से दुलनाथ सिद्ध, वार्ड न. 7 से गणपतराम जाट, वार्ड 8 से मनसुखदास स्वामी, 10 से बनाराम, 15 से खींवसिंह, 16 से हरदीन राम, 17 से रामचंद्र भाकर, वार्ड 21 से शिवप्रकाश बोहरा का अभिंनदन किया गया। विधायक मनोज मेघवाल ने सभी डेलीगेट मेंबर्स को साफा पहनाया, जबकि पूसाराम गोदारा ने माला पहलाई। मोहम्मद इदरीश गौरी, विद्याधर बेनीवाल ने मुंह मीठा करवाकर बधाईयां दीं। कार्यक्रम में नरपत गोदारा, बजरंग सैन, मनोज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि आनंदसिंह, बलराम खिलेरी, रतनाराम जाखड़, सरपंच विक्रम राणा सहित अनेक लोगों ने भी डेलीगेट मेंबर्स को बधाईयां दीं।