विधायक निवास का घेराव था तो तारानगर विधायक पहले ही पहुंच गए पड़ाव स्थल पर राजेंद्र राठौड़ के आवास पर प्रदर्शन आज

पूर्व विधायक न्यांगली व शिक्षक संघ शेखावत ने किया आंदोलन का समर्थन*
चूरू। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष फसल बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर लेने की मांग और कृषि कुओं पर पूरी 6 घंटे बिजली सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का महापड़ाव मंगलवार को 5 वें दिन भी जारी रहा।
किसान सभा ने सोमवार को कहा गया था की किसान के बीमा व बिजली के सवाल को लेकर जिले के कोई भी जनप्रतिनिधि बोल नही रहे है। जिस पर पड़ाव स्थल पर हुई आम सभा में किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कॉमरेड अमराराम ने आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की गई जिसमें 6 जून से 9 जून 2023 तक जिले के प्रत्येक विधायक के निवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। 9 जून को संसद के आवास का घेराव करें ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मंगलवार को किसान सभा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तारानगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया के आवास का घेराव था तथा घोषणा के बाद जनप्रतिनिधियों में किसान आंदोलन को लेकर और जनप्रतिनिधियों के आवास के घेराव को लेकर चिंतित नजर आए तारानगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया घेराव के डर से सुबह पड़ाव स्थल पर आकर किसानों के बीच ज्ञापन लिया और किसानों की बात राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
आज धरना स्थल पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने किसान आंदोलन का समर्थन किया शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया ने बताया कि किसान की लड़ाई में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में साथ निभाएगा। उन्होंने बताया सरकारी संस्थाओं को बचाने के लिए नए केवल किसान को किसान मजदूर नौजवान कर्मचारी वर्ग को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश सयुक्त मंत्री शुभकरण नैन ने भी विचार व्यक्त किए। धरने पर राजगढ़ के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने समर्थन करते हुए अपने प्रतिनिधि को समर्थन का पत्र मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा।पड़ाव स्थल पर प्रतिनिधि एडवोकेट हरदीप सिंह ने बताया किसानों की इस लड़ाई में तन मन धन से सहयोग करेंगे।
पड़ाव पर मंगलवार को किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी, प्रदेश कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापत, जिलाध्यक्ष इंद्राज सिंह, जिला मंत्री उमराव सिंह, पूर्णाराम श्रावग, अशोक शर्मा, रामकृष्ण छिंपा, दीपा राम प्रजापत, रणसिंह भांभू,सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।
बुधवार को चूरू विधायक श्री राजेंद्र राठौड़ के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।