संस्कार केंद्र का किया अवलोकन

सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय सांसी बस्ती में संचालित बाबा रामदेव संस्कार केंद्र पर राजस्थान प्रांत के अधिकारियों का प्रवास रहा। इसमें चित्तौड़ प्रांत प्रमुख दिनेश चंद्र भट्ट, राजसमंद जिला संस्कार केंद्र प्रमुख मोहनदास वैष्णव, गंगानगर से भोलाराम खुड़ीवाल, जोधपुर से सतीश कुमार व्यास ने अवलोकन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, सह प्रधानाचार्य विशाल जैन, संस्कार केंद्र चालक महेश कुमार सांसी, मदनलाल, राजेश तथा विद्यालय के आचार्य उपस्थित रहे। दिनेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि इस संस्कार केंद्र का अवलोकन करने पर काफी अच्छी सेवाएं देखने को मिली हैं तथा वंचितों की सेवा के लिए काफी अच्छा प्रकल्प यहां चलाया जा रहा है।