गन्दगी के आगोश में जन-जन की आस्था का केंद्र विंध्यवासिनी शक्तिपीठ

Feb 2, 2023 - 16:14
 0
गन्दगी के आगोश में जन-जन की आस्था का केंद्र विंध्यवासिनी शक्तिपीठ


-जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं देने से श्रद्धालुओं में रोष
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जन-जन की आस्था के केंद्र विंध्यवासिनी शक्तिपीठ के पास लम्बे अरसे से लगे रहने वाले गन्दगी के ढेर और आए दिन आसपास मरने वाले सुअरों की वजह से यहां  दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं और शक्तिपीठ परिसर में रहने वाले यात्रियों व रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।शक्तिपीठ संस्थान के व्यवस्थापक संजय सिंह चौहान ने बताया कि शक्तिपीठ के पास ही सालों से गन्दगी और कूड़ा-करकट के ढेर लगे रहते हैं।इस गन्दगी की वजह से दिन भर यहां सूअरों का डेरा लगा रहता हैं।कुछ दिनों से अज्ञात कारणों से हो रही सूअरों की मौतों  से हालात और खराब हो गए हैं।मन्दिर परिसर के आसपास मृत सूअर पड़े रहने से श्रद्धालुओं को परेशानी पैदा हो रही हैं।चौहान ने बताया कि सूचना के बावजूद 4 दिन से शिव मंदिर के पीछे पड़े  मृत सूअर को नहीं हटाया गया।कस्बेवासियों द्वारा इस समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन भी सौंपा गया था। गौरतलब हैं कि विंध्यवासिनी शक्तिपीठ  लकवा समेत अन्य असाध्य रोगों के चमत्कारिक उपचार के लिए देश-प्रदेश में ख्याति प्राप्त हैं।इसके  चलते दूरदराज से लोग यहां पहुंचते हैं और विंध्यवासिनी माताजी की कृपा से रोगमुक्त होते हैं। यहां पसरी गन्दगी को लेकर मीडिया में कई बार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी  जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।