ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के आगे किया प्रदर्शन, ग्रामीण बोले 11 महिनों से हमारे खेत का रास्ता बंद, एसडीएम ने कहा जल्द करेंगे समाधान

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र के गांव रूपलीसर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के आगे धरना देकर विरोध प्रदर्शन करते हुए खेतों के बंद रास्ते को खुलवाने की मांग की। पूर्व सरपंच तुगनाराम ने बताया कि गांव के भानीराम, मूलाराम, मानाराम, बालूराम, रूपा देवी, हरीराम, हुक्माराम, प्रहलादराम, चुन्नीलाल के खेत का रास्ता रोकने से यह किसान खेती नहीं कर पाते है। जबकि एसडीएम, तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी को पिछले 10 महिनों से अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। जिसके कारण मजबूर होकर महिलाओं, पुरूषों को इस तपति घूप में कार्यालय के आगे धरना लगाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए समय रहते हुए रास्ता नहीं खुलाया गया तो जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना दिया जायेगा। भाजपा नेता एडवोकेट शिवचंद साहू ने कहा कि प्रशासन महगाई राहत कैंपों के माध्यम से लोगों को राहत देने का दावा कर रहा है। दूसरी तरफ परिवारों को प्रशासन रास्ता तक नहीं दिला रहा है। रूपलीसर गांव के सभी खेतों में बाजरी, मोठ, मूंग की फसल बुआई का समय आ गया हैं। लेकिन इन परिवारों को अपने खेत का रास्ता नहीं मिलने पर यह इस बार खेती नहीं कर पायेंगे। जिसको देखते हुए मजबूर होकर इस परिवार को जिला कलेक्टर चूरू में धरना देना होगा। पीड़ित हरीराम शर्मा ने बताया कि हमारे खेतों का बहुत पुराना रास्ता है। अब यह लोग जबरदस्ती रास्ते पर लोहें का गेट लगाकर, खाट डालकर बैठे रहते है। हम एक वर्ष से खेती तक नहीं कर पा रहे है। जबकि पशुओं को भी हमारे घरों में रखना पड़ रहा है। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इनकी जायज मांग को देखते हुए मौके पर ही ग्रामीणों के सामने तहसीलदार व नायब तहसीलदार से फोन पर वार्ता करते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीण ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर सरपंच श्यामलाल ऐचरा, बाबूदान सिंह, मोहनराम, चंद्राराम, लिखमाराम, ओमप्रकाश, रूपादेवी, रामूराम, नोरंगलाल, बुधाराम, भंवरलाल, रामूराम, काशीराम आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए समस्या के समाधान की मांग की।