वंदना महला लेफ्टिनेंट कर्नल बनी, चन्द्रपुरा में खुशी की लहर

Oct 19, 2024 - 22:30
 0


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। चंद्रपुरा (नुआ) ग्राम की बहु, मालुपुरा की बेटी वंदना महला को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल पदोन्नति होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटी। वंदना के पति लेफ्टिनेंट कर्नल रवींद्र सिंह महला , लधाख में बीसीसी यूनिट को कमांड कर रहे हैं। इनके ससुर कप्तान शुभकरण सिंह महला, पिता मेजर प्रताप सिंह  बालायन,भारतीय सेनाओं में अपनी सेवा दे चुके हैं। अभी लेफ्टिनेंट कर्नल वंदना जम्मू कश्मीर में सीएफएल  यूनिट को कमांड कर रही हैं। पदोन्नति पर समस्त परिजनों और ग्रामवासियों में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।