सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर  जनसुनवाई का हुआ आयोजन 

आसींद/ भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कांवलास में जनसुनवाई कैम्प आयोजित हुआ तहसीलदार भंवरलाल सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन गांव की और सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कांवलास  ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें परिवादी  गंगाराम पिता नारायण जाती ब्राह्मण उम्र 60वर्ष के परिवार के सदस्यों ने अधिकारी तहसीलदार आसींद के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया थी आज से 20 वर्ष पूर्व हमारे गांव में गंगाराम पिता नारायण जाती ब्राह्मण के नाम के दो  व्यक्तियों के राजस्व रिकॉर्ड खाते एक ही व्यक्ति के खाते में शामिल हो गए जिसकी शुद्धि के लिए परिजन न्यायालय के चक्कर लगा रहे थे वही कैंप में जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार भंवरलाल सेन द्वारा खातेदारों की सुनवाई कर के त्वरित कार्यवाही करते हुए भूअभिलेख निरीक्षक बालू राम कुमावत, पटवारी गोपाल राजपुरोहित को शुद्धिकरण का आदेश जारी किया जिस पर पटवारी ने नामांतरण संख्या दर्ज करके मौके पर ही प्रार्थीयो के खाते अलग-अलग कर राहत प्रदान की गई वही परिवादीयो द्वारा उसकी समस्या पर समाधान तुरंत होने पर प्रशासन एवं जिला कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की वही इस अवसर पर नायब तहसीलदार मोहित पंचोली, नायब तहसीलदार नीतू पारीक, सहित ग्राम पंचायत कांवलाश के ग्राम वासी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे