आमने सामने बाइक की भिड़ंत से दो की मौत, तीन घायल

नीमकाथाना पाटन,(निंस) शनिवार दोपहर लगभग एक बजे भराला स्टैंड से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित सरस्वती टीटी कॉलेज के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई तथा 3 व्यक्ति घायल हो गए। मृतक सुरेंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत निवासी लादिया (चीपलाटा) एवं दूसरा मृतक दिनेश सिंह उर्फ धोलू स्वर्गीय मामराज सिंह राव निवासी पाटन के हैं। प्राप्त सूत्रों से पता चला कि दिनेश उर्फ धोलू उम्र (29) पुत्र स्वर्गीय मामराज सिंह राव, प्रथम उर्फ चीकू टेलर पुत्र सुरेश टेलर,व मनीष पुत्र देवानंद मेहरा तीनों पाटन के निवासी है तथा सुबह तीनों एक बाइक पर सवार होकर बालेश्वर धाम गए थे, बालेश्वर धाम से पाटन आ रहे थे वहीं सुरेंद्र सिंह की बाइक पर एवं एक अन्य और बैठा था जो पाटन से नीमकाथाना की तरफ जा रहे थे, दोनों की बाइक आमने-सामने से भिड़ंत हो जाने से यह हादसा घटा है। दिनेश सिंह उर्फ धोलू की मौके पर ही मौत हो गई तथा सुरेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गया। घायलों को पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा नीमकाथाना कपिल चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र सिंह राजपूत निवासी लादिया चीपलाटा (28) को भी मृत घोषित कर दिया। दो घायल जिसमें प्रथम उर्फ चीकू टेलर व मनीष पुत्र देवानंद का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई तथा सुरेंद्र सिंह के पास बैठे हुए व्यक्ति को जयपुर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना था अगर समय पर एंबुलेंस व्यवस्था हो जाती तो सुरेंद्र सिंह को बचाया जा सकता था। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।