ट्रस्ट की रोक बेअसर,श्रद्धालुओं ने बेरोकटोक चढ़ाए महादेव को नारियल,अगरबत्ती व प्रसाद

Jul 15, 2023 - 16:49
 0
ट्रस्ट की रोक बेअसर,श्रद्धालुओं ने बेरोकटोक चढ़ाए महादेव को नारियल,अगरबत्ती व प्रसाद


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।शिवधाम  तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा 15 जुलाई से मन्दिर में अगरबत्ती,प्रसाद और नारियल चढ़ाने पर रोक का निर्णय बेअसर रहा।शनिवार को पहुंचे हजारों दर्शनार्थियों ने परम्परागत तरीके से महादेव को नारियल,अगरबत्ती व प्रसाद चढ़ाया और पवित्र कुंड में स्नान कर दर्शन किए।विदित हैं कि ट्रस्ट के  इस तानाशाही निर्णय को लोगों द्वारा आस्था से खिलवाड़ और धर्म विरोधी बताते हुए जबरदस्त विरोध जताया गया था।भारी किरकिरी  के चलते  बैकफुट पर आए ट्रस्ट द्वारा शनिवार को श्रद्धालुओं के अगरबत्ती, नारियल-प्रसाद चढ़ाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई।दर्शनार्थियों द्वारा पारम्परिक ढंग से महादेव को पूजन सामग्री भेंट कर दर्शन किए गए। वहीं श्रावण माह का शनिप्रदोष होने से शनिवार को बड़ी  संख्या में श्रद्धालु  दर्शन करने पहुंचे।दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले कावड़िए भी  तिलस्वां महादेव के पवित्र कुंड से जल भर कर अपने गांव में महादेव का अभिषेक करने के लिए ले जा रहे हैं।शनिवार सुबह सुबह 8 बजे तिलस्वां महादेव से ढोल-नगाड़ों और भोले के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा डाबी के लिए रवाना हुई।यात्रा में 51 कावड़िए शामिल थे।इस जल से  डाबी स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।