वार्ड नम्बर 31 में जल भराव से परेशान वार्डवासियों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

चूरू। नगर परिषद चूरू अन्तर्गत आने वाले वार्ड 31 में गांव रामसरा की ओर जानेवाले मुख्य मार्ग पर पिछले चार माह से भरे गंदे पानी की निकासी और स्थाई समाधान नहीं होने से वार्डवासी जिला कलक्टर से लेकर आयुक्त तक ज्ञापन दर ज्ञापन देकर थक चुके हैं लेकिन इसके समाधान के लिए किसी भी प्रकार के कदम नहीं उठाए जाने से नाराज वार्डवासियों ने नगर परिषद के आयुक्त और सभापति को ज्ञापन देकर चेताया है कि यदि शीध्र ही जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें धरना और आमरण अनशन किए जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
वार्ड पार्षद जगदीश मेघवाल ने बताया कि वार्ड न 31 का मुख्य मार्ग जिससे रामसरा गांव भी जुड़ा हुआ है लेकिन मार्ग में गंदा पानी एकत्रित होने से लागों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल भराव से मार्ग अवरुद्ध है जिसको लेकर वे जिला प्रशासन के अधिकारियों, सभापति और आयुक्त को बार-बार अवगत करवा चुके हैं। बुधवार को फिर एक बार ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया गया है कि वार्ड में तीन जगह जलभराव की समस्या गहराई हुई है। इससे आवाजाही में बाधा आ रही है लोग परेशान है। जबकि अधिकारियों ने मौके का जायजा भी लिया है। समस्या के समाधान के लिए इंजीनियर ने तकमीना तक बना दिया है लेकिन इसके बावजूद वार्डवासियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। वार्डवासियों ने बनाए गए तकमीने के अनुसार निविदा जारी कर जल भराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है। पार्षद ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का इसी तरह अनदेखी की गई तो उन्हें वार्डवासियों के साथ आमरण अनशन आन्दोलन शुरू करना पड़ेगा। पार्षद मेघवाल ने जिला प्रशासन से भी जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की है।