ट्रोले ने सड़क पर चलते राहगीर को कुचला, दर्दनाक मौत

ट्रोले ने सड़क पर चलते राहगीर को कुचला, दर्दनाक मौत


जयपुर टाइम्स
खेतड़ी। खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के नंगली सलेदी सिंह के बाजार में शनिवार सुबह एक ट्रोले के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक चाय की दुकान से सड़क की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रोला के पिछले टायर के नीचे आ गया जिससे हादसा हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खेतड़ीनगर पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया और शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। एएसआई रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मेहाड़ा थाना क्षेत्र के मथुरादास की ढाणी निवासी शंभू सिंह (36) पुत्र कालू सिंह सीकर में रहकर मजदूरी करता था। रात को वह बस में सवार होकर अपने गांव आया था। इस दौरान वह नंगली सलेदी सिंह में उतरकर गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगा। जब उसे कोई वाहन नहीं मिला तो रात को वह नंगली सलेदी सिंह गांव में ही रूक गया। सुबह जब वह अपने सामान को लेकर चाय की दुकान के पास सड़क की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रोला के पिछले टायर के नीचे आ गया जिससे हादसा हो गया। हादसे के दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को राजकीय अस्पताल में ले जाया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सरपंच संदीप सिंह ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान एएसआई रमेश चंद्र शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। एएसआई रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि हादसे में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।