किसान से दिन दहाड़े सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लूट ले गए बदमाश

किसान से दिन दहाड़े सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लूट ले गए बदमाश


बिजौलियां।थाना क्षेत्र के गोपाल पुरा में खेत पर काम कर रहे किसान से दिन-दहाड़े मारपीट कर बदमाश सोने की मुरकी,रामनामी व नकदी लूट कर ले गए। गोपालपुरा निवासी घनश्याम  कराड ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार  को दोपहर के  1-2 बजे के करीब  गोपालपुरा में स्थित खेत पर  काम कर रहा था तभी चिताबड़ा निवासी विनोद कंजर,अर्जुन कंजर व दिनेश कंजर समेत 7-8 लोग मुंह पर कपडा बांध कर खेत में घुस आए।  उनके दो साथी खेत से कुछ दूरी पर मोटरसाईकिल लेकर खड़े हुऐ थे।बदमाशों ने घनश्याम  को पकड लिया और  मारने के लिए पत्थर हाथ में लेकर धमकाते हुए मारपीट करने लगे। जबरन कानो में पहनी आधा तोले वजनी सोने की मुरकी,दो तोले  सोने की रामनामी,हाथ का चान्दी का कड़ा करीब 250 ग्राम और  29,500/- रूपये रोकड एवं  बटुआ जिसमें जरूरी दस्तावेज थे  लूट लिए और घनश्याम को  लोहे के तार से बांध कर   भाग गए।चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोग  इक‌ट्ठा हो गए और बदमाशों  का पीछा किया तो लूट की रकम का बंटवारा करते मिले।जब उन्हें पकडने का प्रयास किया तो बदमाशों ने  कुल्हाडी से हमला करने की कोशिश की और उनकी मोटरसाईकिल के टायर को भी कुल्हाड़ी से काट कर फरार हो गए।