पहली बारिश ने खोली शिवगंज नगर पालिका की पोल,देखने को मिला ये नजारा

Jun 27, 2024 - 14:25
Jun 27, 2024 - 18:20
 0

बीती रात हुई बारिश के चलते शहर की कई सड़कों पर जमा हुआ पानी। साफ सफाई के अभाव में गंदा पानी नालियों की जगह शहर की सड़कों पर आ रहा नजर । वही बारिश का पानी कई घंटे बीतने के बाद भी सड़कों पर हुआ़ जमा।राहगीरों को आने-जाने में हो रही खासी परेशानी,इस समस्या को लेकर पालिका के जिम्मेदार मौन।पानी निकासी के सारे रास्ते बंद होने के कारण पानी ने सड़क को ही बना दिया निकासी का रास्ता।पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवालिया निशान। प्री मानसून ने पालिका की खोली पोल,सड़कों पर लबालब दिखाई दे रहा है पानी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।