खेत से ट्यूबवेल पर लगी विद्युत केबल हुई चोरी, पीड़ित किसान ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट

सरदारशहर। शहर के नजदीकी गांव उड़सर गांव के किसान ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देखकर अज्ञात चोरों के खिलाफ खेत में बनी ट्यूबवेल का विद्युत केबल चोरी करने का आरोप लगाया है। उड़सर निवासी रामानंद पुत्र शिवबक्स पांडिया ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी की उड़सर गांव की रोही में मेरा एक खेत है। जिसमें मैंने कृषि ट्यूबवेल बना रखी है और खेत में फसल की सिंचाई करता है। 22 अप्रैल को मैं और मेरा काश्तकार लूणाराम मेरे खेत को संभाल कर रात्रि 9 बजे गांव आ गए। इसके बाद 23 अप्रैल की शाम को 4 बजे में और लूणाराम खेत गए तो ट्यूबवेल चालू करना चाहा तो चालू नहीं हुआ। जिस पर हमने ट्यूबवेल की केबल संभाली तो मेरे खेत के ट्यूबवेल में लगी 110 फीट लंबी विद्युत केबल गायब मिली। जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मौके पर पैरों के निशान व मोटर साइकिल के निशान मौजूद है। हमने आसपास काफी तलाश की एवं पूछताछ की मगर अज्ञात चोरों का कोई पता नहीं चला। वहीं रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।