शिक्षिका अंजू को मिला कोर्ट  से स्टे,अधिकारियों को नोटिस जारी

शिक्षिका अंजू को मिला कोर्ट  से स्टे,अधिकारियों को नोटिस जारी


भीलवाड़ा/  प्रदेश के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के सुवाणा ब्लॉक में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मैं कभी स्थापित शिक्षिका अंजू जोशी की गुहार को सिविल सेवा आधिकरण  ने सुनवाई करते हुए राहत प्रदान कर उसके किए गए अवैध तबादले पर स्टे के आदेश जारी करते हुए भाग को नोटिस जारी कर उच्च अधिकारियों को तलब किया है ।

 शिक्षिका अंजू जोशी स्वामी विवेकानंद मॉडर्न स्कूल सुवाणा भीलवाड़ा में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्य कर रही थी। प्रधानाचार्य असलम मोहम्मद डायर द्वारा उसे मानसिक व यौन उत्पीड़न दिए जाने पर शिक्षिका ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को कर दी। जिसमें जांच कमेटी भी गठित की गई तथा शिक्षिका ने प्रिंसिपल  असलम  मोहम्मद  डायर  के खिलाफ  पुलिस  मे प्राथमिकी भी दर्ज  कराई थी इसी बात को लेकर खफा हो  प्रधानाचार्य शिक्षिका के विरुद्ध दुर्भावना रखने लगा इसी बीच शिक्षिका को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने आदेश दिनांक 16-02-2023 द्वारा जांच पूरी होने तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर भीलवाड़ा लगा दिया गया तथा शिक्षिका वहीं पर अपनी सेवाएं दे रही थी परंतु प्रधानाचार्य ने बिना किसी उच्च अधिकारियों के आदेश के शिक्षिका के मूल पदस्थापन स्थान स्वामी विवेकानंद मॉडर्न स्कूल सुवाणा भीलवाड़ा में कार्यमुक्त कर उसका तबादला राजसमंद कर दिया जिसके कारण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर भीलवाड़ा  स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका को भी  शिक्षिका अंजू जोशी को रिलिव कर राजसमंद मे उपस्थित देने के लिए आदेशित कर दिया ।


  इस पर शिक्षिका अंजू जोशी ने हाईकोर्ट  के अधिवक्ता हितेष बागडा के जरिय  सिविल सेवा आधिकरण मे  प्रधानाचार्य द्वारा जारी कार्यमुक्ति आदेश को सेवा अधिकरण जयपुर के समक्ष चुनौती दी जिसमें पैरवी करते हुए अधिवक्ता हितेष बागड़ी ने बताया कि कार्य मुक्ति आदेश दुर्भावनावश है क्योंकि यह बिना किसी उच्च अधिकारियों के आदेश के तथा उससे पहले से सीनियरिटी मे कार्यरत अन्य शिक्षक  जिनके 6 साल से अधिक हो गए  है उनको रिलिव नही गया है केवल उसे मेरे मुवक्किल के प्रति दुर्भावना  रखते हुए  उसको तबादला कर रिलिव कर दिया तथा प्रधानाचार्य के खिलाफ अभी जांच भी पूर्ण नहीं हुई है अधिवक्ता बागडी के तर्कों को स्वीकार करते हुए सिविल सेवा अधिकरण ने प्रधानाचार्य द्वारा जारी कार्यमुक्ति आदेश दिनांक 19-4- 2023 को रोक लगाते हुए विभाग के उच्च अधिकारियो  को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।

विदित है की शिक्षिका अंजू जोशी ने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद असलम डायर के खिलाफ सदर थाने में यौन उत्पीड़न  एक एफ आई आर भी दर्ज कराइ है तथा प्रिंसिपल के खिलाफ राज्य महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग वह जिला कलेक्टर के यहां भी शिकायत की है ।