युवक की संदिग्ध मौत, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

सुजानगढ़ (नि.सं.)। निकटवर्ती गांव भासीणा में 16 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर थाना पुलिस को मृतक के चाचा दोलाराम नायक ने रिपोर्ट देकर बताया है कि मेरा 16 वर्षीय भतीजा मेघाराम पुत्र मदनलाल नायक, निवासी भासीणा रात को 9 बजे घर से निकला था। सुबह नानूराम नायक के घर की छत पर बेहोशी की अवस्था में मिला। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है और संदिग्ध मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। सदर थाना अधिकारी मनोज कुमार मूंड ने बताया कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है।