सीएचसी श्रीमाधोपुर मे थायरॉयड का हुआ सफल ऑपरेशन

Feb 16, 2023 - 15:36
 0
सीएचसी श्रीमाधोपुर मे थायरॉयड का हुआ सफल ऑपरेशन


श्रीमाधोपुर 
 सीएचसी श्रीमाधोपुर मे डॉ जितेंद्र यादव सर्जन, डॉ राम अवतार दायमा ईएनटी सर्जन ,डॉक्टर ओम प्रकाश  सामोता निश्चेतक विशेषज्ञ , नर्सिंग ऑफिसर रतन सिंह, एवं ओ टी सहायक केदार मल सैनी ने मिलकर गले में थायराइड ग्रंथि का किया सफल ऑपरेशन किया, किसी भी सीएससी पर संभवतया यह पहला मामला है जो थायराइड का ऑपरेशन किया गया हो,  साथ ही आज श्रीमाधोपुर में  दो ऑपरेशन हाथ की हड्डी के, दो सिजेरियन सेक्शन एवं एक अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया ,हाथ की हड्डी के ऑपरेशन सीएचसी श्रीमाधोपुर में कार्यरत डॉक्टर अशोक कुमार यादव  हड्डी रोग विशेषज्ञ ने किए, आपरेशन टीम डॉ अशोक कुमार यादव, डॉ जितेंद्र कुमार यादव ,डॉ राम अवतार दायमा ,डॉक्टर ओम प्रकाश समोसा नर्सिंग ऑफिसर रतन सिंह ,अंजना गुरावा, मनोज कुमावत  ओ टी सहायक केदार मल सैनी है ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह मंगावा ने सभी डॉ को बधाई दी

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।