शाहपुरा में एसपीएल -3 डे नाईट टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता

Dec 28, 2022 - 14:48
 0
शाहपुरा में एसपीएल -3 डे नाईट टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता

भीलवाड़ा/ शाहपुरा आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर एसपीएल -3 का आगाज हुआ।  स्वतिक क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित स्वतिक प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का शाहपुरा इतिहास मै पहली बार मे 8 टीमो के 128 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं      अतुल त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन पहला मैच शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स बनाम शाहपुरा जाइंट्स के मध्य खेला जिसमे शाहपुरा रॉयल्स ने पहले बलेबाजी करते हुवे निर्धारित 20 ओवर मैं 154 का विशाल स्कोर खड़ा किया । दौलत ने 68   रनों का योगदान दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुवे शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स के मुकेश 23 रन बनाए पर अपनी टीम को जीत नही दिला पाए  98 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई । इस प्रकार शाहपुरा जाएंड्स 56 से विजय हुई। दूसरा मैच शाहपुरा पैंथर्स बनाम शाहपुरा लॉन रेन्जर्स के बीच खेला गया । पहले बलेबाजी करते हुवे पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवर मे अजय चौहान के शानदार 42 रनो के योगदान से 136 रन बनाए पीछा करने उतरी लॉन रेन्जर्स के अशोक बोहरा 42 के शानदार सहयोग से लॉन रेन्जर्स 6 विकेट से विजय हुई ।मैन ऑफ द मैच अशोक बोहरा रहे शाहपुरा किंग्स इलेवन बनाम शाहपुरा टाइगर  के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने उतरी शाहपुरा टाइगर्स ने शैतान बंजारा के 42 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवर मैं  133 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा किंग्स इलेवन ने नरेश के शानदार 32 व अभिषेक अरटिया के 23 रनों की बदौलत 18.3 ओवर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेन ऑफ न मैच नरेश खटीक को चुना गया।  शाहपुरा नाइट राइडर्स एवं गोरा वारियर्स के बीच खेला गया वारियर्स ने टॉस जीत पहले बलेबाजी करते हुवे हैप्पी व   सावर मल जाट के 3 3 विकेट की वजह से वारियर्स की पूरी टीम 76 रनों पर ढेर हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाईट राइडर्स ने 13 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया 7 विकट से विजय हुई मैन ऑफ द मैच सवार मल जाट को दिया गया शाहपुरा वॉरियर्स बनाम शाहपुरा पैंथर्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने उतरी शाहपुरा पैंथर्स शाहरुख व किशन के शानदार 35-35 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवर मैं  139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा वॉरियर्स निर्धारित 20 ओवर मे 121 रन ही बना पाई। शाहपुरा पैंथर्स 18 रनों से विजय हुई। मैन ऑफ द मैच किशन धाकड़ को दिया गया।
  शाहपुरा किंग्स इलेवन बनामशाहपुरा सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने उतरी शाहपुरा किंग्स इलेवन राजवीर मीणा की घातक गेंदबाजी से 92 रनों पर ढेर हो गई राजवीर ने 4 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा सुपर जायंट्स के सोहन व दौलत की शानदार पारियों की बदौलत 14.5 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच राजवीर मीणा को चुना गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।