श्रीराम भव्य शोभायात्रा कल , दो हेलिकॉप्टर करेगें पुष्प वर्षा , 31 घोड़ी , 51 झांकी , 11 ऊंटगाड़ी और 5100 मोटरसाइकिल रहेगी यात्रा मे

श्रीराम भव्य शोभायात्रा कल , दो हेलिकॉप्टर करेगें पुष्प वर्षा , 31 घोड़ी , 51 झांकी , 11 ऊंटगाड़ी और 5100 मोटरसाइकिल रहेगी यात्रा मे

सवाई माधोपुर रामनवमी के पावन अवसर पर कल सवाई माधोपुर जिले के समस्त रामभक्तो द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी | शोभायात्रा समिति के मीडिया प्रमुख सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि यात्रा की सम्पूर्ण तैयारियो को लेकर आज रामजानकी मंदिर मे महंत देवीदास महाराज की अध्यक्षता मे श्री राम शोभायात्रा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया | यात्रा के संयोजक पंडित लालचंद गौतम , सहसंयोजक मोहनलाल कौशिक ने बताया कि यात्रा से पूर्व दोपहर 12 बजे रेलवे स्टेशन स्थित रामजानकी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा उसके बाद 12:15 पर शोभायात्रा का शुभारंभ होगा | शोभायात्रा रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर सिटी मॉल, टोंक बस स्टैंड , मुख्य बाजार , शर्मा होटल , पुरानी ट्रक यूनियन , एमपी कॉलोनी चौराहा, अंबेडकर सर्किल, गौतम आश्रम , टोंक रोड , अग्रसेन सदन , गणेश होटल , हम्मीर ब्रिज, रणथंभौर सर्किल, मंडी रोड , आलनपुर , भैरू दरवाजा , शहर मुख्य बाजार होते हुए राजबाग मैदान पहुंचेगी | मीडिया प्रमुख सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलसिंह मीणा और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा द्वारा रामभक्तो पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्पवर्षा करवाई जायेगी इसके साथ शोभायात्रा में 31 घोड़ी , 51 संजीव झाकियां , 11 ऊंटगाड़ी , 5100 मोटरसाइकिल रहेगी | इसी क्रम मे शोभायात्रा मे लोक कलाकारो की भव्य प्रस्तुति , 251 मातृशक्ति स्कूटी पर , 21 पंजाबी ढोल नगाड़े , 11 जिप्सिया , 31 केंटर भी रहेंगे | शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए मुख्य मुख्य स्थानों पर स्वागत सत्कार भी आमजन द्वारा किया जायेगा | शोभायात्रा के शहर में बड़े राजबाग मैदान पर समापन  संतो के सानिध्य में सांय 6 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जाएगा | शोभायात्रा की तैयारियो को अंतिम रूप देने के बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजावत ,के के शर्मा, यात्रा सहप्रभारी रामपाल बालोत, अरविंद गौतम , मुकेश योगी , हरिशंकर योगी , पवन सैनी , पंडित रामवतार शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे |