जोधपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या का मामला:वकीलों की हड़ताल जारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

जोधपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या का मामला:वकीलों की हड़ताल जारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

चौहटन/चौहटन अधिवक्ताओं ने पहले बैठक की और बाद में कोर्ट परिसर से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मृतक अधिवक्ता के परिवारीजनों को न्याय दिलाने की मांग के साथ अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की गई। समस्त अधिवक्तागण व स्टाम्प विक्रेताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया तथा  न्यायिक न्यायालय से बाइक  रैली निकालकर उपखंड न्यायालय में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। अधिवक्ता संघ चोहटन के अधिवक्ता नरेश कुमार धारीवाल ने बताया कि वर्तमान में चल रहे उग्र आंदोलन को देखते हुए कल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा व न्यायिक परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा आगामी 10 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा जब तक अधिवक्ता सरक्षण बिल लागू नही होता  जब तक उग्र आंदोलन जारी रहेगा व न्यायिक कार्यो का बहिष्कार रहेगा। आज ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष जगदीश पोटलिया पूर्व अध्यक्ष मुकनसिंह राठोड़ ,उदयभानसिंह राठोड़ ,उपाध्यक्ष जबरसिंह कोषाध्यक्ष शाकर खान,नरेश भादू,रामजीवन ,फताराम,ठाकराराम,मोतीराम,हरीश चौधरी, आदि अधिवक्तागण व स्टाम्प वेंडर  उपस्थित रहे।