सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया ने किया गांधी पार्क का शिलान्यास, कहा बीजेपी और बसपा ने जो गड्डे खोदे थे उनको भरने का काम हमने किया

सादुलपुर 01 जून 2023
सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा ने राजगढ़ में रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे गांधी पार्क का कल शाम शिलान्यास किया गौरतलब हैं कि गांधी पार्क के लिए विधायक कृष्णा पुनिया के अथक परियासों से 1 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं जो लगभग 2 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा।
इस दौरान विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा कि बीजेपी और बसपा ने जो गड्डे खोदे हैं उसको भरने का कार्य हमने किया हैं क्योंकि राजगढ़ में रेलवे स्टेशन के सामने गांधी पार्क की दुर्दशा हम सभी ने देखी हैं और यहाँ जो गहरा गड्डा ख़ुदा हुआ था हमने उसको भरकर इसमें एक करोड़ से आलिसान पार्क बना रहे हैं जो वार्ड वासियों, शहर वासियो और आने जाने वाले यात्रियों को भी आराम करने के लिए सुविधा मिलेगी। साथ ही विधायक ने कहा हमने जो सपने देखे वो सपने पूरे हो रहे हैं जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, कॉलेज, उपज़िला अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, अग्रेजी मीडियम स्कूल, कृषि महाविद्यालय, शहर और गाँव में घर घर पानी के कनेक्शन, सड़क भी लगभग बनकर तैयार हो गई हैं। साथ ही विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा कि बीजेपी के सांसद राहुल कस्वा ने दो दो बार झूठी गोड़िया सजाई और कोई विकास कार्य नहीं करवा पाये। हमने झूठ की राजनीति नहीं की। हमने हमेशा राजगढ़ के विकास के बारे में सोचा हैं जो स्टेडियम जयपुर में हो सकता हैं वो राजगढ़ में क्यों नहीं हो सकता हैं और हमारे परियासो से आज स्टेडियम बनकर तैयार हो गया हैं। विधायक कमला कस्वा पर तंज कसते हुये कहा कि हमने जो कॉलेज खुलवाया उसके लिये गाँवों में कहती हैं के कॉलेज मेरा बेटा राहुल कस्वा लाया हैं। ऐसे लोगों को बरगलाने का कार्य बीजेपी के नेता कर रहे हैं मैं उनको कहना चाहती हूँ कि जनता अब समझदार हो चुकी हैं जब चुनाव के समय गाँव में जाओगे तो जनता आपसे जवाब माँगेगी। कि आपने पीछे 40 साल विधायक कृष्णा पुनिया ने कार्य करवाये ऐसे विकास कार्य आपने क्यों नहीं करवाये।
इस दौरान मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पुनिया, नगरपालिका चेयरमैन रजिया गहलोत, चूरु डीएफ़ओ सविता दाहिया, एसडीएम रणजीत बिजारणीया, मदरसा बोर्ड के सदस्य लाल मोहम्मद भियानी, पीसीसी सदस्य शिशुपाल पुनिया, देहात कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पुनिया, शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, श्रीमती सावित्री देवी, पार्षद, नियाज मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता करतार टाँडी, नगर अध्यक्ष पवन सैनी, युवा ज़िला नेता आसिफ़ ख़ान, पूर्व डीएफ़ओ सूरत सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।