सादुलपुर दानिश पूनिया को नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मिला ब्रॉन्ज मैडल:

--- दिनांक 12 से 19 जून तक चली 6th यूथ पुरुष नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 (18 वर्ष) में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग एकेडमी राजगढ़ चूरू के बॉक्सर दानिश ने राजस्थान की तरफ से 67 से 71 kg भार वर्ग में खेलते हुए ब्रोंज मैडल प्राप्त किया है। ये छठी यूथ राष्ट्रीय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता बान जोर स्टेडियम,गंगटोक , सिक्किम में आयोजित हुई,जिसके लोकसांस्कृतिक नेपाली,गोरखा, मणिपुरी तमांग लेप्चा डांस ,सोलो डांस व नार्थ ईस्ट के लोकगीतों से ओतप्रोत भव्य सांस्कृतिक समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिक्किम स्टेट के मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग,शिक्षा खेल एवं युवा मामलात मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा, सिक्किम सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री बेन सोनम लामा,अर्जुन अवार्डी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन सचिव कैप्टेन जसलाल प्रधान,बी एफ आई उपाध्यक्ष व हिमाचल बॉक्सिंग सेक्रेटरी राजेश भंडारी,भारतीय मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष एन के निर्वाण,द्रोणाचार्य अवार्डी संध्या गुरंग,उड़ीसा राज्य के बॉक्सिंग सेक्रेटरी अनिल बोइदार,भारतीय मुक्केबाजी संघ के टेक्निकल डेलीगेट व चेयरमैन बीएफआई कोचेज कमीशन राजेश कुमार भंडारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति में ट्रॉफी,मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस छठी राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन सिक्किम के महामहिम राज्यपाल महोदय ने दिनांक 12 जून को किया था। गौरतलब है कि बॉक्सर दानिश स्थानीय शिक्षक मनोज पूनिया के पुत्र हैं और राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त कर राजस्थान राज्य की तरफ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां इन्होंने केरल के बॉक्सर को पांच जीरो से कर्नाटक के बॉक्सर को भी एक तरफा 5-- 0 से हराया था तथा बिहार के मुक्केबाज को 4--1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी परंतु बहुत ही कठोर कंटेस्ट व नजदीकी मुकाबले में चंडीगढ़ के मुक्केबाज से पराजय का सामना करना पड़ा। इंडियन बॉक्सिंग टीम के 16 साल चीफ कोच रहे द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार बघेला ने बताया कि बॉक्सर दानिश पिछले 5 वर्षों से द्रोणाचार्य एकेडमी में तैयारी कर रहा है तथा 14 वर्ष स्टेट बॉक्सिंग जो कि जोधपुर में हुई थी, में भी कांस्य पदक जीता था तथा पिछले वर्ष हुई स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया था तथा इस बार स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त कर पहली बार ही नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इस होनहार 18 वर्षीय मुक्केबाज के ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल करने पर मोहता पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रतापसिंह राठौड़, प्रो दिलीप पूनिया,मोहता स्कूल के इंद्र सिंह कांधल,आशादेवी समूह के कौशल पूनिया,रोबिन पूनिया,बाढ़ संस्थान के अध्यक्ष भलेराम पूनिया,राजगढ़ बार संघ के अध्यक्ष चरणसिंह,जोगेंद्र झाझड़िया,महेंद्र फौजी नवा, रामचंद्रसिंह राठौड़,पार्षद हैदर अली,अर्बन कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन राहुल पारीक,संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन मोहता,शैतान सिंह,रवि स्वामी,कृष्ण धनखड़,संतोष पूनिया लाखलान आदि खेल प्रेमियों ने साथ मे गए टीम कोच रोहित टोकस व चीफ कोच अनूप सहारन को बधाइयाँ दी व आतिशबाजी कर खुशी मनाई और मिष्ठान वितरित किया। राजगढ़ पहुंचने पर भी विभिन्न संगठनों व युवाओं द्वारा रेलवे स्टेशन व द्रोणाचार्य एकेडमी में उनका स्वागत किया जाएगा ।।।ओम जी ठेकेदार,महेंद्र डेला,जंगवीर हरपालु,वीरेंद्र शेरू,कृष्ण कुमार धनखड़,राकेश वकील ,आशुतोष डोरवाल द्वारका प्रसाद,भोमा दुगड़,डॉ राजकुमार फगेड़िया,कपिल कस्वां,बलवंत सिंह,प्रदीप सहारन,राजू टाटा आदि सैंकड़ों जनों ने बधाई