राजगढ विधायक प्रतिनिधियों ने चूरु कलेक्ट्रेट किसानों के धरने स्थल पर आकर दिया समर्थन

सादुलपुर,। गुरूवार को राजगढ़ विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया के प्रतिनिधि के रूप में पार्टी के देहात ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पूनिया, रोहित पूनिया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, पवन सैनी नगर अध्यक्ष, प्रदीप पूनियां एनएसयूआई के पूर्व तहसील अध्यक्ष, श्याम सुन्दर पूनियां, महावीर पूनिया, मनोज डूडी आदि किसानों के बीच चूरू कलेक्ट्रेट के समक्ष फसल बीमा क्लेम व बीमा कम्पनी द्वारा पटवार मण्डलों पर लगाई गई आपत्ति के विरोध एवं अन्य माँगों को लेकर किसानों के चल रहे धरने पर पहुँचे और किसानों की माँगों को लेकर समर्थन दिया। इस अवसर पर राजगढ़ विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ उनकी माँगों के समर्थन में खड़ी है, तथा किसानों की विभिन्न जायज माँगों को विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखकरमाँगो का समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है और किसान घरेलू क्नेशकन पर भी प्रति माह 200 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ दिया जा रहा है, एवं सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन बीमा योजना शुरू कर रखी है।
फोटो-09 फसल बीमा क्लेम व बीमा कम्पनी द्वारा पटवार मण्डलों पर लगाई गई आपत्ति के विरोध एवं अन्य माँगों को लेकर चूरू कलेक्ट्रेट के समक्ष किसानों के समर्थन में पहुंचे राजगढ विधायक पदमश्री डॉ कृष्णा पूनियां के प्रतिनिधि व दिया किसानों के धरने को समर्थन