राजेंद्र भामू का निजामपुरा में स्वागत

राजेंद्र भामू का निजामपुरा में स्वागत


झुंझुनू। झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। निजामपुरा के लोगों ने राजेंद्र भामू का फूलों की माला पहनकर स्वागत किया गया। राजेंद्र भामू ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीता हूं तो आप लोग भी जीत है। आपके साथ मिलकर किसी भी समस्या समाधान जल्द से जल्द पूरा करूंगा। आपकी विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं आने दूंगा और उसके बाद सभी ने  साथ मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सुनिल लाम्बा, विशंभर पूनिया, भरत बेनीवाल, यशपाल चनाना आदि लोग मौजूद रहे।