राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान की,  जिले के 104 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित, आगामी वर्ष के लिए 10 मई तक कर सकते हैं आवेदन*

May 5, 2023 - 17:15
 0
राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान की,  जिले के 104 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित, आगामी वर्ष के लिए 10 मई तक कर सकते हैं आवेदन*


चूरू। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा है कि राज्य सरकार एक संवेदनशील अभिभावक की तरह राजस्थान की आम जनता के लिए काम कर रही हैं। राज्य का कोई भी ऎसा वर्ग नहीं है, जिसे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने अपना सुखद स्पर्श नहीं दिया हो। 
महिला आयोग अध्यक्ष रियाज शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में दिव्यांग स्कूटी वितरण समारोह में बोल रही थी। रेहाना रियाज ने कहा कि हमारी संस्कृति सेवा की संस्कृति है। श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता की सेवा की और आज वह एक मिसाल हैं लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश के लाखों बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की तरह है। उन्होंने एक पिता और एक पुत्र की तरह जरूरतमंदों की मदद करने का काम किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को युगपुरुष बताया और कहा कि राजस्थान सरकार बड़ी ही प्रतिबद्धता के साथ आमजन के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने विभागीय रैंकिंग में चूरू के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय के लगातार प्रथम आने पर  सहायक निदेशक ओला को बधाई दी। 
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अध्यक्ष रियाजत खान ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि आमजन को जागरुक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।  
सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय ने महंगाई राहत कैंप और अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए दिव्यांगों से अनुरोध किया कि वे अपने भीतर की ऊर्जा को पहचानें और किसी भी क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास  करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही स्कूटी दिव्यांगों के जीवन को आसान करेगी और जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2022-23 में चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 की घोषणा की थी। इस क्रम में शुक्रवार को 104 स्कूटी वितरित की गई है। इससे पिछले वर्ष 35 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की गई थी। मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में नवीन आवेदन लिए जा रहे हैं। वंचित दिव्यांगों से 10 मई तक आवेदन लिए जा रहे हैं। उन्होंने दिव्यांगों के लिए संचालित मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना में देय राशि 50,000 रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने के संबंध में भी जानकारी दी। 
इस दौरान जिला वक्फ कमेटी के संरक्षक जमील चौहान, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मो. नियाज, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनखड़, पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण, पार्षद दीपिका सोनी, ज्योति सिंह, मुबारिक भाटी, अख्तर खान, सिराज जोईया, अब्बास  खां, अरविंद भांभू, मधुर स्पेशल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की सचिव अंजू नेहरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भूंवाल, छात्रावास अधीक्षक नगेन्द्र सिंह राठौड़, सुशीला, दिनेश रेवाड़, नरेश, निजी सहायक पंकज कुमार स्वामी, सुभाष चन्द्र, महालक्ष्मी हीरो मोटर्स के डीलरशिप मैनेजर आनन्द सोनी, वर्कशॉप मैनेजर संजय शर्मा, उनकी निरीक्षण टीम, दिव्यांग लाभार्थी आदि मौजूद रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।