अलवर जिले के रेल जंक्शन जल्द ही होंगे आधुनिक सुविधाओं से युक्त - सांसद बालकनाथ योगी - लिफ्ट और एस्केलेटर सुविधा होगी प्रारंभ, जिले को नई रेल सेवाओं का भी मिलेगा लाभ

अलवर। जिले के रेल्वे जंक्शन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने का प्रयास अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी के द्वारा समय समय पर किया गया। जिसका परिणाम अलवरवासियोंं को बेहतर लाभप्रद रहा।
इस संदर्भ में सांसद बालकनाथ योगी ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वंदे भारत ट्रेन के ठहराव के बाद अब जम्मूतवी उदयपुर सिटी जम्मूतवी गरीब रथÓ साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का लाभ भी अब अलवर जिले वासियों को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के माध्यम से अलवर के यात्री हिसार लुधियाना के रास्ते जहां जम्मू तक सफर कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ जयपुर अजमेर भीलवाड़ा से होकर जाने वाली इस ट्रेन का लाभ यात्रियों के लिए बहु उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि अलवर जंक्शन पर अब यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। लिफ्ट को लेकर टेंडर जारी कर दिए गए हैं प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य कुछ ही दिनों में प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि अलवर जंक्शन के बहुआयामी विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश में रेलवे सुविधाओं का आधुनिकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे में जयपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट के टेंडर जारी कर दिए हैं। इसमें अलवर जंक्शन पर 3 लिफ्ट के टेंडर जारी हुए हैं, जिसका लाभ जल्द ही आमजन को मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व रेल्वे के उच्च अधिकारियों से निरंतर संवाद और पत्र व्यवहार के माध्यम से संपर्क साधे हुए हैं। जिससे रेल सुविधाओं का अलवर जिले वासियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
लिफ्ट की सुविधा प्रारंभ होने से रोगी और दिव्यांगों के लिए ना केवल एक बड़ी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी अपितु बुजुर्ग और बच्चों के लिए भी यह आरामदायक रहेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अलवर जंक्शन के लिए एस्केलेटर को लेकर भी टेंडर जारी होंगे और इसका लाभ रेलयात्री उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनों के ठहराव, रेल्वे जंक्शन की सुविधाओं को बढ़ाने, नए रेल प्लेटफार्म का निर्माण, उच्च तकनीकी सुविधाओं का विस्तार व अन्य विषयों के लिए भी वह निरंतर प्रयासरत है।