गिरफ्तारी आंदोलन को लेकर किया गांवो में जनसंपर्क

Apr 19, 2023 - 15:29
 0
गिरफ्तारी आंदोलन को लेकर किया गांवो में जनसंपर्क


सुजानगढ़ (नि. स)। सुजला जिले की मांग को लेकर सालासर में होने वाले गिरफ्तारी आंदोलन को लेकर  ग्रामीण क्षेत्र में जनहित संघर्ष मोर्चा की कार्यकारिणी गठित कर हर गांव में जिम्मेदारी सौंपी गई। ग्राम बाघसरा में अध्यक्ष गिरधारीलाल भाकर, बनवारीलाल मेघवाल, शोभासर अध्यक्ष ओम प्रकाश डूडी, सचिव सुरेश मीणा, इमरान खान, पूर्व सरपंच सुरेंद्र राव, गुलाब नबी,  अध्यक्ष श्रवणराम बाजिया, मुकेश गोदारा, बनवारी लाल गोदारा, ओमप्रकाश मोहाल, भांगीवाद गुडावड़ी, रामलाल डूकिया, भंवरलाल राव, परमेश्वर मेघवाल, भीमाराम मेहरिया, छोटा खारिया, अध्यक्ष जगदीश सिंह, सचिव मोहनलाल मेहरिया, नवरंग सर, सूबेदार रतनलाल ढाका ,जफर खान, बड़ा खारिया ओमप्रकाश जाट जितेंद्र भामू ,खेमाराम चायल , नेमीचंद भामु, रूप सिंह,खारिया कनीराम, ताराचंद  बिजारणिया सुभाष, संदीप, जितेंद्र मेघवाल,  भरत सिंह, कपिल मेघवाल, मोहर सिंह , खुड़ी, भीमसर, पार्वती सर , खोड़ा आदि गांव में कार्यकारिणी का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई। कार्यकानी बना कर जिमेदारी सौंपी गई। कॉमरेड रामनारायण रूलानिया ने बताया कि  सालासर उपतहसील कार्यालय पर गुरुवार को गिरफ्तारिया सुजला जिले की मांग को लेकर दी जाएगी। ग्रामीण दौरे पर ऐडवोकेट रामकुमार मेघवाल, कॉमरेड रामनारायण रूलानिया, कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया, गुरुदेव गोदारा, ऐडवोकेट बनवारी लाल बिजारनिया व ललित स्वामी आदि जनहित संघर्ष मोर्चा के साथियों ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।