पुलिस विभाग ने जागरूकता अभियान के तहत जारी की एडवाइजरी

Oct 21, 2024 - 20:51
 0


बिजौलियां।पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों की सुरक्षा,सम्पत्ति की रक्षा और चोरी,ठगी व आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई।थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा मकान-दुकान के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगाने,किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर पुलिस को सूचित करने,ऑनलाइन बैंकिंग व लेनदेन में सावधानी बरतने,किसी भी अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को देने,बाहरी किराएदारों व वर्कर्स का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने,वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जीपीएस लगवाने और सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करने समेत अन्य सभी निर्देशों की जिम्मेदारी से पालना करने  की अपील थाना क्षेत्र के सभी नागरिकों से की गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।