मिलावटी दूध जनता को नहीं पीने देंगे , ऐसे में जो भी उन्हें कदम उठाना पड़े वो उठाएंगे -चेयरमैन गुर्जर

Feb 28, 2023 - 16:00
 0
मिलावटी दूध जनता को नहीं पीने देंगे , ऐसे में जो भी उन्हें कदम उठाना पड़े वो उठाएंगे -चेयरमैन गुर्जर

-दूध से भरा टैंकर नाले में बहाया , सरस डेयरी में मिलावट पर सख्ती

अलवर। सरस डेयरी अलवर में मंगलवार को मिलावटी दूध का टैंकर पहुंचा तो मौके पर पकड़ लिया गया ओर पूरे टैंकर जिसमें भरा 6400 लीटर दूध नाले में बहा दिया गया।
डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने इस संबंध में बताया कि मिलावटी दूध जनता को नहीं पीने देंगे। ऐसे में जो भी उन्हें कदम उठाना पड़े वो उठाएंगे। उन्होंने बताया कि मिलावटी दूध पीने से जनता को बचाएंगे ओर सही व सेहत के लिए शुद्ध दूध पिलाएंगे। सरस डेयरी अलवर में मिलावट बर्दाश्त नहीं होने देंगे। पहले भी डेयरी में अंदर जब भी मिलावटी दूध पहुंचा, जिसे  तुरंत नष्ट कराया गया। यही नहीं गांवों में भी मिलावटी दूध बनाने वालों पर छापे डाल कर माफिया को भंडाफोड़ किया है।
चेयरमैन गुर्जर ने बताया कि दूध रात को डेयरी में आया था। सुबह दूध की जांच की तो बदबू मिली। जिसमें तेल व अन्य मिलावटी पदार्थ मिलाया गया है। लैब में दूध की जांच हुई तो मिलावटी मिला। इसके बाद दूध को डेयरी प्लांट के अंदर ही नाले में बहा दिया गया। यह दूध बहरोड़ नीमराणा के आसपास का है। तलवाना केंद्र से दूध लाया गया था।
उन्होंने बताया कि पिछले करीब 8 महीने में डेयरी के अंदर चार बार मिलावटी दूध वाले टैंकर को पकड़ा है। तुरंत दूध को नष्ट भी कराया गया। अब तक करीब 50 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध नष्ट कराया जा चुका है। डेयरी के बाहर कई जगहों पर छापे मारे। वहां भी हजारों लीटर मिलावटी दूध पकड़ा और मिलावट का दूध बनाने का सामान जब्त किया गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।