जोगी, नाई और धाणक समाज के लोगों ने बीजेपी-बसपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा

सादुलपुर 25 जून 2023
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पुनिया का गाँव बास जीराम के ग्रामवासियों ने हार्दिक अभिनंदन किया। गाँव बास जीराम के लोगों के विधायक कृष्णा पुनिया का गाँव में पहुँचने पर डीजे बजाकर स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों ने विधायक कृष्णा पुनिया को केलों से तौला।इस दौरान विधायक कृष्णा पुनिया के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बास जीराम में दयानंद जोगी, हरिसिंह पुत्र अमरचंद जोगी, मास्टर मोहर सिंह जोगी, सत्यवीर जोगी, राजेश जोगी, राजपाल जोगी, जयनारायण जोगी, विजयपाल जोगी, मुंशीराम धाणक, हेमंत धाणक, गुलाब भोपा, संजय भोपा, अंतराम भोपा, सोमवीर भोपा, हरिसिंह पुत्र रिछपाल, सोमवीर पुत्र हरिसिंह, मोहरसिंह पुत्र कालूराम, सुरेश झूरिया आदि ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इसी दौरान खैरूबड़ी में चिरंजीव मेघवाल, करमवीर मेघवाल पुत्र चन्द्रभान, महेंद्र शर्मा, रोहतास धाणक, लक्की पुत्र सुरेंद्र नाई (कामान) ने बसपा छोड़ कांग्रेस पार्टी जॉइन की। विधायक पुनिया ने सभी को माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और कहा कि कांग्रेस पार्टी में आप सभी का स्वागत हैं आपके मानसम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं आयेगी। ऐसा भरोसा दिलाया।
सादुलपुर विधायक कृष्णा पुनिया ने गाँव बास जीराम में सांसद राहुल कस्वा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज से पहले सांसद राहुल कस्वा का दादा विधायक रहा, उसका पिता विधायक, उसकी माँ विधायक रही, उसका पिता सांसद ज़िला प्रमुख और प्रधान रहे और राहुल कस्वा ख़ुद लगातार दूसरी बार सांसद हैं आज तक जिस तरह मैं यहाँ बास जीराम की धरती पर खड़ी होकर क्षेत्र के करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के बारे में बता रही हूँ ऐसा कोई एक विकास कार्य बता कर दिखाये। साथ ही विधायक पद्मश्री कृष्णा पुनिया ने कहा कि ज़िले के सांसद राहुल कस्वा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का कारण बताते हैं कि विधायक कृष्णा पुनिया काम नहीं होने देती, पहली बार कि विधायक कृष्णा पुनिया उनको काम करने में अड़चन डालने का ढिंढोरा पीटते हैं ऐसे सांसद को वोट देने का क्या फ़ायदा जो जनता की आवाज़ ही नहीं उठा सके। जनता अब समझदार हो गई हैं क्योंकि हमने विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोडी हैं जिसने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित सभी विकासशील कार्य विधानसभा की जनता को उपलब्ध करवाये। साथ ही विधायक ने कहा कि मेरा सपना हैं कि क्षेत्र में नहर से खेती हो और नहर लेकर आने की बात की।विधायक कृष्णा पूनिया ने अपने संबोधन में 4 साल में जो विकास कार्य करवाए उनके बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता करतार टाँडी, नगर अध्यक्ष पवन सैनी, भोजान सरपंच संतु सिंह राठौड़, कृष्ण प्रजापत, सोमवीर जांगिड, चन्द्रराम श्योरान, रघुवीर झुरिया, मुकेश गिल, ओमप्रकाश गिल, रतन श्योराण, संजय सागवान, सुरेंद्र गुज्जर, संजय भोजाण, भूपेन्द्र पुनिया, बकतावर पुनिया, केहर सिंह पुनिया, रणधीर मास्टर, राजवीर महला, मांगेराम लाखलाण, लिलाराम श्योराण, आज़ाद बैनीवाल, सतपाल बैनीवाल, शमशेर कामान, महावीर बिरमान, रामनिवास तानाण सहित हज़ारों ग्रामीण मौजूद थे।