आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Mar 21, 2023 - 16:26
 0
आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन


चूरू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मूलभूत शिक्षण अध्ययन  एफएलएस 2022 की राज्य रिपोर्ट पर गहराई से समझ विकसित करने के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला के शुभारंभ सत्र  पर प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने एफएलएस 2022 के परिणामों को साझा करते हुए सुधार के एजेंडे पर चर्चा की। प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने विद्यालयों में सहायक सामग्री एबीएलकिट व अभ्यास पुस्तिकाएं आदि के समुचित उपयोग की योजना बनाकर क्रियान्विती करने पर बल दिया। प्रभगाध्यक्ष कुसुम शेखावत ने निपुण भारत के माध्यम से 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा तक पढ़ने, लिखने व बुनियादी अंक गणित को सीखने की दक्षतापूर्ण करने पर बल दिया। सीएमडी प्रभारी बजरंग लाल मीना ने एफएलएस 2022 की रिपोर्ट से सीखने के अंतराल को कम करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर के इंटरवेंशन की कार्य योजना बनाकर लर्निंगगैप को दूर करने पर बल दिया। इस अवसर पर ईटी प्रभागाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय, पी.एंड.एम. प्रभारी संदीप महरोलिया डॉ सत्यनारायण स्वामी,ईटी प्रभारी हंसराज मीणा की सराहनीय भूमिका रही। मुख्य संदर्भ व्यक्ति देवेन्द्र सिंह राहड़ ने एनईपी 2020 के साथ-साथ मूलभूत शिक्षण अध्ययन के पहलुओ की जानकारी दी। जिले के सीबीईईओ कार्यालयों के संदर्भ व्यक्ति विनय कुमार सोनी, पवन कुमार जोशी, नंदलाल स्वामी, रचना पारीक, कैलाश चंद्र, गुलाब चंद, गोपीराम सहारण, गोपीकृष्ण नेमीवाल, धर्मेंद्र कुमार, दीपचंद सिंह, रणवीर सिंह शेखू, राकेश कुमार किलानिया आदि ने कार्यशाला में भाग लिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।