सेवा संगठन सवाई माधोपुर की  जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन

Jun 10, 2023 - 15:45
 0
सेवा संगठन सवाई माधोपुर की  जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन

*

सवाई माधोपुर सेवा संगठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान कोडाराम जी भादू साहब  के सानिध्य में आज दिनांक 09/06/2023 को एक  जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन लिटिल स्टार इंग्लिश स्कूल बजरिया सवाई माधोपुर में किया गया 
इस मीटिंग में सवाई माधोपुर के विभिन्न तहसीलों से आए स्कूल संचालक संचालकों ने भाग लिया
मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुनील जैन द्वारा की गई 
मुख्य अतिथि श्रीमान कोडाराम जी भादू प्रदेशाध्यक्ष सेवा संगठन विशिष्ट अतिथि श्रीमान लोकेंद्र जी शर्मा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संरक्षक सेवा संगठन रहे साथ ही सेवा संगठन कोटा के जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव जी भी उपस्थित रहे
कार्यक्रम को मुमताज अहमद संरक्षक,कमलेश शर्मा वरिष्ठ महामंत्री,भगवान सहाय गुप्ता, तहसील अध्यक्ष,शत्रुघ्न शर्मा तहसील महामंत्री नजबुस जी मलारना डूंगर आदि ने संबोधित किया
 बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू ने 2020-21 में ऑफलाइन पढ़ाई पढ़ाने वाले विद्यालयों का भुगतान शीघ्र करने 2022 23 तक की समस्त बकाया आर्थिक किस्तों का भुगतान करने यूनिट कॉस्ट को ₹21000 करने और आर्थिक का भुगतान प्री प्राइमरी कक्षाओं से करने आदि मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने पर बल दिया  और मान्यता संबंधी विषय पर चर्चा  की गई

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।