ट्रक को ओवरटेक करते समय हादसा एक की मौत 

Sep 10, 2023 - 17:19
 0

नीमकाथाना पाटन (निंस)। पाटन कस्बे के बायपास रोड़ पर रविवार को एक ट्रक को ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर दो बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए बाइक चालक नरसिंह (55) पुत्र मन्नाराम वारिया निवासी छावनी नीमकाथाना ने बताया कि वह और उसका साथी रणजीत पुत्र कजोङमल गुवारिया नीमकाथाना से पावटा प्रागपुरा जा रहे थे। इसी दौरान पाटन बायपास पर सामने चल रहे एक तेल टैंकर को ओवरटेक करते समय बाइक असंतुलित हो गई और हादसा हो गया।हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद दोनों घायलों को रॉयल्टी नाके के लोगों ने अपने वाहन से राजकीय रैफरल चिकित्सालय पाटन में भर्ती करवाया जहां रणजीत (50) पुत्र का कजोड़मल गुवारिया निवासी छावनी नीमकाथाना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।